हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुकी है आलिया, कपूर रेजिडेंस पहुंची आलिया और रणबीर की नन्ही परी : हॉस्पिटल से निकले आलिया और रणबीर ब्लैक कलर की रेंज रोवर में जाते हुआ दिखे अपने घर | घर में नन्ही परी के स्वागत के लिए बहुत ही बेहतरीन तरीके से त्यारियां की |
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही दिखी पहली झलक
आलिया भट्ट की डिलीवरी के बाद हॉस्पिटल के बहार पहली झलक फैंस को देखने को मिली है | आलिया ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं | और रणबीर अपनी नन्ही परी को गोद में लेके बैठे हुआ है |
Read also : मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फसी जैकलीन, ED की पूछ – ताछ से परेशान हुई एक्ट्रेस
आलिया और रणबीर हुआ पैरेंट क्लब में शामिल
आलिया और रणबीर मम्मी और पापा बनने के बाद दोनों अब पैरेंट क्लब में शामिल हो चुके है | बेटी के जन्म लेते ही दोनों की ज़िन्दगी खुशियों से भर गई है | दोनों ने जब पहली बार अपनी बेटी को देखा तो दोनों बहुत ही इमोशनल होगए थे |